Posts

Showing posts from June, 2021

नीले फूल और मुसाफिर

Image
सुना है आज कल नीले फूल और मुसाफिर के किस्से सुनाते हो तुम, तुम्हारी हँसी के ठहाको से सारे गलियारे और रोशनदान भर जाते थे हमेशा मिठाई के एक टुकड़े से बात शुरू होती और गुड के डिब्बे के खाली होने पे ख़त्म पान की गिल्लौरी खाते हीं  “इधर आओ बिटिया बताये”, बोल मुस्कारते  जब तुम्हारी ठंडी त्वचा को आखरी बार सहलाया था तो, थोड़ी सी हँसी खुरच के रखने की कोशिश की थी  सफ़ेद बताशो के साथ भरी दोपहर में दिखे थे मलमल के कुरते में झूमते आये और गले लगा के बोला अब जाने दो बिटिया  वही पहाड़,झरना,पुरानी दिल्ली की शाम और पान की गिल्लौरी में मिलते है 

पूर्वज

Image
  कभी कभी शाम के वक़्त जब कई लोग दफ़्तर से लौटते हैं, जब सब्जी वाली की टोकरी में  धनिये के पत्ते की सिर्फ गंध रह जाती है, जब कई आशिको के ख्वाब सड़को पे गश्त लगाते हैं जब किसी बच्चे की मुस्कुराहट गर्म हो कर चनकती है, ठीक उसी वक़्त शाम की  गुनगुनाहट लिए आते हैं पूर्वज  

अम्मी

Image
ज़िन्दगी का घना कोहरा  छट जाता है जब आती हो तुम, अपनी धूप सी साड़ी मैं छाव लिए कंगन का खनकना और पायल का छनकना ये सब तो आम बातें है, तुम आती हो तो, थिरकती है यह हवा,सोख लेते है फूल तुम्हारी खुशुबू,  हिरन की नाभी में छिपी कस्तूरी सी  बिखरती हो हर ओर,खुद से बेखबर 

नक्काशी

Image
  शक्करपारे की महक से घर भर रहा था ये हर साल तुम्हारे वापस लौटने की आहट देता तुम आते तो समुन्द्र में नमक सा घुलता मेरा मन धुप में इन्द्रधनुष सी अचानक दिखती थी मेरी हँसी तुम्हारे होने की नक्काशी मेरे नब्ज़ में महसूस होती आज फिर महक, आहट, घुलना, हँसी, नक्काशी साथ है पर, मेरी काया के सावलेपन में, सिर्फ तुम्हारी परछाई बाकी है